रिकॉर्ड हाई से लगभग 9,000 रुपये सस्ता चल रहा सोना : Gold Price Today
सोने में पिछले कुछ दिनों में तेज उतार-चढ़ाव दिखा है. मजबूत डॉलर के चलते सोने में थोड़ा नरमी का रुख दिख रहा है. पिछले दो दिनों में जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में सुस्ती दिखी है, वहीं घरेलू दामों में थोड़ी तेजी दर्ज हुई है. हालांकि, सोना अब भी अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 से लगभग 9,000 सस्ता चल रहा है. हालांकि, ओवरऑल देखें तो सोने ने रिकवरी की है. सोने ने 45,600 का चार महीनों का निचला स्तर छुआ था, जहां से रिकवरी दिखी है. वैसे कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट से कई देशों में बढ़ती चिंता इसके भाव फिर बढ़ा सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि दीवाली तक सोना फिर से 50,000 तक पहुंच सकता है.
फिलहाल आज यानी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर से गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में अच्छी खासी गिरावट दिख रही है. अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.13 पर MCX पर गोल्ड में 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1778.58 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 1.24 फीसदी गिर गई थी और धातु 23.21 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,460 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,670 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,510 और 24 कैरेट सोना 47,510 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,760 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,460 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,650 और 24 कैरेट 48,710 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.