15°C New York
December 22, 2024
दिल्ली में तीसरी लहर की आहट, ‘येलो अलर्ट’ के साथ पाबंदियां लागू, 10 बिंदुओं में समझें 10 राज्यों का हाल
Covid19

दिल्ली में तीसरी लहर की आहट, ‘येलो अलर्ट’ के साथ पाबंदियां लागू, 10 बिंदुओं में समझें 10 राज्यों का हाल

Dec 29, 2021

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. यहां तीसरी लहर की आहट के बीच सरकार ने येलो अलर्ट लागू कर दिया है और कई सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए हैं जो 4 जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,107 रोगी दम तोड़ चुके हैं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. दिल्ली में इस साल चार जून को कोविड-19 के 523 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई थी. उस दिन महामारी से 50 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं.
  2. महाराष्ट्र अभी भी कोविड के मामले में देश में पहले पायदान पर है. यहां मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गई है जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य के अहमदनगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के आठ और विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके चलते विद्यालय में संक्रमित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 167 मामलों की पुष्टि हो चुकी है
  3. तेलंगाना में मंगलवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के सात नए मामले सामने आने के साथ राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 62 तक पहुंच गई. इनमें से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 228 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद राज्य में अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,81,072 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के 3,459 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 6,73,589 लोग अब तक बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।
  4. गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 394 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,29,957 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में 59 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए और अब तक गुजरात में कोविड से कुल 8,18,422 लोग उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,115 हो गई. राज्य में 1,420 मरीज उपचाराधीन हैं.
  5. हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 7,72,844 हो गई है जबकि एक मरीज की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 10,063 तक पहुंच गई है. हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान ओमिक्रॉन के दो मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में ऐसे 14 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से सात मरीज ठीक हो चुके हैं.
  6. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,40,924 हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड से 3,35,103 लोग उबर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,525 हो गई. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 1,296 मरीज उपचाराधीन हैं.
  7. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 69 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,07,741 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पांच लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 14 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 10,07,741 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,93,748 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 393 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,600 लोगों की मौत हुई है.
  8. तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 619 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,45,261 हो गयी, जबकि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,750 पर पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 638 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,01,974 हो गई. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,537 हो गई है. तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के खतरे के मद्देनजर लोगों से नववर्ष समारोहों से दूर रहने की अपील की है. तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के 34 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
  9. वहीं, कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 356 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,05,232 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,318 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 347 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,59,429 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,456 हो गयी है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 269 नये मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई. कर्नाटक में संक्रमण की दर 0.50 प्रतिशत है ,जबकि मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत बनी हुई है.
  10. आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 141 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,76,687 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,492 हो गयी है. बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 165 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,61,122 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 1,073 रह गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *