15°C New York
January 22, 2025
Share Market :सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी 17,450 के नीचे खुला
Stock Market

Share Market :सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी 17,450 के नीचे खुला

Sep 20, 2021

वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी सोमवार यानी 20 सितंबर, 2021 को जबरदस्त गिरावट दिख रही है. एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच आज घरेलू बाजार में मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंकिंग और फार्मा शेयरों में नुकसान दिखा है. सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में ही लगभग 500 अंक गिर गया. वहीं, निफ्टी अपने साइकोलॉजिकल लेवल 17,450 से नीचे आ गया. ओपनिंग में सेंसेक्स 352.16 अंक यानी 0.60% गिरकर 58,663.73 के लेवल पर खुला और निफ्टी 126.40 अंक यानी 0.72% की गिरावट लेकर 17,458.80 पर खुला था.

सुबह 9.57 पर सेंसेक्स 207.74 अंक यानी 0.35% गिरकर 58,808.15 के लेवल पर पहुंचा था. वहीं, इस दौरान निफ्टी 17,510.75 के स्तर पर था. इसमें 74.40 अंकों यानी 0.42% की गिरावट आई थी. आज बाजार खुलने के बाद 650 शेयरों में तेजी और 1333 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई थी.

एशियाई शेयरों में आज काफी गिरावट दर्ज हुई. हांग सेंग आज 4 फीसदी गिर गया. Straits Times में 0.35 फीसदी और ऑस्ट्रेलियाई इंडेक्स S&P ASX 200 में लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई,

बता दें कि इस हफ्ते के कारोबार को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक रुख से तय होगी. इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर बड़े वृहद आर्थिक आंकड़े नहीं आने हैं, ऐसे में निवेशकों की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय और वैश्विक संकेतकों पर रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *