15°C New York
September 19, 2024
लगभग दो महीने बाद COVID-19 के सिर्फ 55,000 केस आए सामने, कुल आंकड़ा 71 लाख के पार
Coronavirus News

लगभग दो महीने बाद COVID-19 के सिर्फ 55,000 केस आए सामने, कुल आंकड़ा 71 लाख के पार

Oct 13, 2020

भारत में कोविड-19के 55,342 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले 71.75 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 62 लाख को पार कर गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 55,342 नए मामले सामने आए है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 71,75,880 हो गई है. 18 अगस्त के बाद पहली बार 55 हज़ार के करीब मामले सामने आए हैं. बताते चलें कि 18 अगस्त को 55,079 नए मामले सामने आए थे.

वहीं इस दौरान 706 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,09,856 हो गई है. राहत की बात ये है कि मंगलवार को एक बार फिर संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या रही. पिछले 24 घंटों में 77,760 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 62,27,295 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. देश में इस वक्त 8,38,729 मामले एक्टिव स्टेज में हैं, यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह डॉक्टरों के निर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट 86.78 प्रतिशत हो गया है, वहीं 11.68 फीसदी मरीज एक्टिव स्टेज में हैं. डेथ रेट 1.53 प्रतिशत पर बरकरार है तो अब पॉजिटिविटी रेट गिरकर 5.15 प्रतिशत हो गया है

कोरोना संक्रमित मामलों में भारत विश्व में दूसरे पायदान पर है. अमेरिका सर्वाधिक 78 लाख से ज्यादा मामलों (78,03,884) मामलों के साथ शीर्ष पर है, वहीं भारत में संक्रमितों की संख्या 71.75 लाख पर पहुंच चुकी है. तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां यह संख्या 51 लाख से ज्यादा लोग (50,94,979) इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 13,05,093 मामलों के साथ रूस चौथे और  कोलंबिया 9,19,083 पांचवें नंबर पर बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *