15°C New York
November 21, 2024
उतार-चढ़ाव भरे दिन को मेटल, ऑटो ने संभाला, निफ्टी 15,550 के ऊपर बंद
Business

उतार-चढ़ाव भरे दिन को मेटल, ऑटो ने संभाला, निफ्टी 15,550 के ऊपर बंद

Jun 3, 2021

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बाजार पूरा दिन उतार-चढ़ाव का शिकार रहा. आज ओपनिंग गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाद में मार्केट में मेटल, ऑटो और पीएसयू बैंकिंग शेयरों के दम पर थोड़ी रिकवरी हुई. हालांकि निफ्टी में फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली है.

क्लोजिंग में सेंसेक्स 85.40 अंकों यानी 0.16% की गिरावट लेकर 51849.48 के लेवल पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 1.30 अंक यानी 0.01% चढ़कर 15576.20 के लेवल पर ठहरा. आज के कारोबार में 2101 शेयरों में तेजी आई, 951 गिर गए और 160 शेयरों में कई बदलाव नहीं हुआ.

आज निफ्टी ऑटो, मेटल, एनर्जी और पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स में 1 से 3 फीसदी की तेजी आई. वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई.

अगर ओपनिंग को देखें तो आज मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच ओपनिंग में भी दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले थे. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104.27 अंक गिरकर 51,830.61 पर, निफ्टी 23.20 अंक गिरकर 15,551.65 के स्तर पर आया था. वहीं. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरकर 73.16 पर पहुंच गया.

सुबह 11.06 पर सेंसेक्स 297.47 अंकों यानी 0.57% की गिरावट लेकर 51,637.41 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं इस दौरान निफ्टी में 64.85 अंकों का नुकसान दर्ज किया गया है और इंडेक्स 15,510.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 11 सेक्टरों में 6 सेक्टरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. वहीं आईटी सेक्टर में 1 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंकिंग शेयर भी गिरावट में थे. ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल एस्टेट में बाइंग इंट्रस्ट दिखा.

ओपनिंग में टेक महिंद्रा, विप्रो, HDFC, HCL  टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, TCS, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स, टाइटन, एशियन पेंट्स में गिरावट आई. वहीं अडानी पोर्ट्स, JSW स्टील, कोल इंडिया, सिप्ला, श्री सीमेंट, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और एसबीआई लाइफ लाभ में रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *