15°C New York
September 19, 2024
कोविड केस घटे, लेकिन 10% से अधिक पॉजिटिविटी वाले 45 जिले अब भी चिंता का कारण
Coronavirus News

कोविड केस घटे, लेकिन 10% से अधिक पॉजिटिविटी वाले 45 जिले अब भी चिंता का कारण

Aug 9, 2021

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर भले ही कम हो गया है लेकिन कोविड के नए केसों की संख्‍या  में उतनी कमी नहीं आई है जितनी की अपेक्षा की जा रही थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के लिए 45 जिले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं, यहां 2 अगस्‍त से 8 अगस्‍त के बीच 10 फीसदी या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है, इन राज्‍यों में केरल और मणिपुर के 10-10 जिले शामिल हैं. इसके अलावा 39 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी रेट  दर्ज किया जा रहा है.

देश के जिन 45 ज़िलों (आंकड़े 2 अगस्त से 8 अगस्त के) में 10% या इससे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है, उनमें अरुणाचल प्रदेश के 5 ज़िले और हिमाचल प्रदेश, पुद्दुचेरी और पश्चिम बंगाल का 1-1 जिला है. केरल और मणिपुर के 10-10, मेघालय के 3 ज़िले, मिज़ोरम के 6 ज़िले, नगालैंड के 4 और राजस्थान व सिक्किम के 2- 2 ज़िले शामिल हैं.

गौरतलब है कि देश में इस समय रोजाना से 35 से 40 हजार के बीच कोरोना के केस आ रहे हैं. सोमवार को देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए, जो कि रविवार की तुलना में 9 प्रतिशत कम है. वहीं, बीते 24 घंटे में 447 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 4,28.309 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,686 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है. रिकवरी रेट 97.40% है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव भी घटे हैं. देश में फिलहाल 4,02,188 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. पूर्वोत्‍तर के राज्‍य अरुणाचल प्रदेा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में हाल के समय में रोजाना के केसों की संख्‍या में इजाफा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *