15°C New York
September 19, 2024
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 540 अंक लुढ़का
Stock Market

सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 540 अंक लुढ़का

Oct 27, 2020

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट का दौर रहा . बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स में 540 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी,और सेंसेक्स  40,145 अंकों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी  11,768 अंकों पर बंद हुआ.शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील जैसे कुछ बड़ शेयरों में बिकवाली के दबाव से बीएसई30 सेंसेक्स प्रारंभ में 150 अंक से ज्यादा नीचे चला गया था.

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेत से भी स्थानीय बाजार प्रभावित रहा. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 173.47 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिर कर 40,512.03, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों निफ्टी 47.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत नीचे खिसक कर 11,883.15 पर चाल रहा था. रिलायंस में शुरुआत में दो प्रतिशत तक गिरावट देखी गयी. टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशिय पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट का रुझान था.

इससे पिछले कारोबार में सेंसेक्स 127.01 अंक या 0.31 प्रतिशत सुधर कर 40,685.50 और निफ्टी 33.90 यानी 0.28 प्रतिशत लाभ के साथ 11,930.35 पर बंद हुआ था. दिन में शांघाई , टोक्यो और सोल बाजार के प्रमुख सूचनकांक नीचे चल रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *